funny shayari hindi | मजेदार फनी शायरी हिंदी में

funny shayari hindi

अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे

— 

हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले



रोशनी चाँद से होती है सितारों से नहीं…
मेरी कश्ती वहाँ डूबी जहाँ पानी कम था…
मेरा शेर मेरी मर्ज़ी

funny shayari in hindi

किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में,

बहुत लोग आये थे दुआयें देने शादी में



माफ़ करो परमेश्वर ये भारी भूल हमारी है
शादी कर ली जिससे हमने वो तो निर्धन नारी है

funny shayari hindi


यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना



ग़ालिब से एक मित्र ने पूछा आपकी बीवी कैसी है ?
ग़ालिब –
जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने पर,
वो आज बादलों से भी ज़्यादा गरजती है



मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी



जिसको शुगर है कृपया वो लोग सब्र का करें
क्युकी सब्र का फल मीठा होता है



इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ,
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूंकि कल देखा था उसे किसी और के साथ

funny shayari hindi


आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरवाज़े में भैंस फँस गयी है।



ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार,
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार,
उसको मिल गया दूसरा यार,
उसके संग वो हो गई फरार,
अब तू बैठ के मक्खी मार



तुझे ऊपर वाले ने बनाया क्यों होगा
बनाकर ज़मीन पर लाया क्यों होगा
अब तक सोच रहा हूँ मैं ये
तुझे मेरा दोस्त बनाया क्यों होगा



उस से कह दो वो मुझे पागल न कहे फ़राज़,
मम्मी कहती हैं जो कहता है वो खुद ही होता है।



चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूँ,
उनका मकसद है मिसाल-ऐ-हूर हो जाना,
अब कौन समझाए इन लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अँगूर हो जाना।

funny shayari hindi


ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ के कौन सी वाली याद कर रही है।



तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा



बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है
शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है



कैसे मुमकिन था किसी दवा से इलाज ग़ालिब,
इश्क का रोग था माँ की चप्पल से ही आराम आया।



तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा

funny shayari hindi


तुझे दोस्त कहूँ या कुरकुरा,
तू टेढ़ा है पर साले मेरा है



लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह।



वह दिल तोड़ गई तो क्या हुआ,
मत गालियां दो उसे,
तुम मेरी हो जाओ दफा करो उसे।



उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,

वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है



मेरे पास भी 1 Lembo होनी चाहिए,
Team में मुझे धोनी चाहिए,
बंदर सी शकल और गधे सी अकल
और कहता है मुझे Sunny Leone चाहिए

funny shayari hindi


जुल्फों में फूलों को सजा के आयी, 

चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है, 

हमने कहा शायद आज नहा के आयी।



प्यार में हमने चप्पल खाई, 

उसे खिलाए समोसे-कचौरी,
जालिम सात दिन बाद बोली पापा नहीं मानेंगे, 

भैया सॉरी



इतिहास गवाह है,
जब जब लड़कियों से करीबियां बढी है, .
तब तब लड़को के पास गरीबीयां बढी है



सुन बहाने ज़रा कम बनाया कर
ऐ दोस्त किये वादे निभाया कर
और मैं नहीं मेरी माँ कहती है ये
अबे तू तीज-त्योहारों पे तो नहाया कर



बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।

funny shayari hindi


जब तक मैं तुम्हारे पीछे था, 

तब तक तुम मेरी जान थी,
जबसे गर्लफ्रेंड बन गई हो, 

तुब से तुम जानलेवा हो गई हो।



हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, 

कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले,
जी भर के कभी ना पी पाया, 

क्योंकि जेब में पैसे कम निकले।



तुझे प्रेम के वो अक्षर ढाई मिले
खुशियां सदा तेरे घर में छायी मिले
ये मेरी दिल से दुआ है तेरे लिए
मेरे दोस्त तुझे पूतना जैसी लुगाई मिले



किस-किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ,
बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ।



मैं रोज रात पीता हूं वाइन,
ताकि हिम्मत जुटाकर मारूं लाइन,
सुन ओ हसीना, यू आर ओन्ली माइन।

funny shayari hindi


हंसी के लिए गम कुर्बान, 

ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान, 

दोस्त के लिए जान भी कुर्बान,
और अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो, 

साला दोस्त भी कुर्बान।



पहले लोग नाराज होते थे तो घर आना बंद कर देते थे
अब नाराज होते हैं तो ऑनलाइन आना बंद कर देते हैं
हरकत वही सोच नहीं



हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।



मोहब्बत करने वालों का एक ही अंजाम होता है,
कभी नजला, कभी बुखार तो कभी जुकाम होता है।



अर्ज़ किया है बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है, 

गौर फरमाइएगा,
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है, 

अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती है।

funny shayari hindi


अगर आप चाहते हैं कि सब लोग आपको हमेशा अच्छा कहें
तो अपना नाम ही “अच्छा” रख लें, दूसरा कोई रास्ता नहीं है



मोहब्बत में जब मुझे धोखा मिला,
तो ज़िन्दगी में चारो ओर उदासी छा गयी,
सोचा था की आग लगा दूंगा इस दुनिया को,
पर कम्बख्त कॉलोनी में दूसरी आ गई।



ये तो भगवान ने अच्छा किया कि मेरे सारे ख्वाब पूरे नहीं होते,
वरना मेरे दोस्त तुम्हारे अलावा न जाने कितनों को भाभी बोलते।



अर्ज किया है…
जब तू होती थी मेरी जिंदगी में
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे
अच्छा हुआ जिंदगी से चली गई तू
क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे



जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजर ही तिरछी है तो
हम बेहोश हो गए

funny shayari hindi


होठों को छुआ उसने तो, एहसास अब तक है;
आंखे नम हुई तो सांसो में आग अब तक है;
वक़्त गुजर गया, पर उसकी याद नही गई;
क्या कहूं, हरी मिर्च का स्वाद अब तक है



नहीं जागता रातों को चैन से सो लेता हूं,
आए भी तेरी याद में खर्राटे मार लेता हूं।



हसीना से मिले नजरें तो अट्रैक्शन भी हो सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन भी हो सकता है,
हसीनो को मुसीबत समझ कर तुम दूर ही रहना,
ये अंग्रेज़ी दवाएं हैं रिएक्शन भी हो सकता है।



खुश रहा करो उनके लिए जो तुम्हें
खुश नहीं देखना चाहते



अर्ज किया है…
मुस्कुराना तो हर खूबसूरत
लड़की की एक अदा है, और
मेरे भाई जो उसे प्यार समझे
वो सबसे बड़ा गधा है।

funny shayari hindi


वक्त को भी हुआ है किसी से इश्क जरूर,
जो वो बेचैन है इतना कि ढहरता ही नहीं।



जिंदगी में हमेशा मुस्कुराते रहो,
जो दर्द मिले हैं उनपे IODEX लगाते रहो।



सबको खुश रखना जिंदा मेंढको को
तराजू में तोलने जैसा मुश्किल काम है
एक को बैठाओ तो दूसरा कूद कर भाग जाता है



दिल के अरमान आँसुओ मे बह गये,
हम गली मे थे और गली मे ही रह गये,
अपनी तो किस्मत ही खराब थी की लाइट चली गई
जो बात उसे कहनी थी वो उसकी मम्मी से कह गये



आज जब तुम आई लव यू बोलोगी तभी रोटी खाऊंगा,
नहीं तो छह आलू पराठे खाकर चुपचाप सो जाऊंगा।

funny shayari hindi


मजनू को लैला का SMS नही आया..
मजनू ने 3 दिन से खाना नहीं खाया..
मजनू मरने वाला था लैला के प्यार में
और लैला बेती थी SMS FREE होने के इंतेज़ार में



इतना मुझे SMS करते हो ,
पैसे नहीं लगते तुम्हारे
या मुझपे मरते हो।



धोखा मिला जब प्यार में;
ज़िंदगी में उदासी छा गयी;
सोचा था छोड़ दें इस राह को;
कम्बख़त मोहल्ले में दूसरी आ गयी



तुमने मोहब्बत को मेरी सरकारी बना दिया,
प्यार के वादों को चुनावी बना दिया,
इश्क को आगे बढ़ाने की अर्जी को ठुकरा दिया,
और प्यार की कहानियों को फाइल में दफना दिया।



चाँदनी चौक का नज़ारा ना होता,
India Gate का सितारा ना होता,
आज कल की लड़किया fashion ना करती,
तो हर गली का लड़का आवारा ना होता

funny shayari hindi


बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी ,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।



अपने दर्द को छुपाना सीख लिया,
हर बात पर मुस्कुराना सीख लिया,
बस यह दो लाईन बोलकर,
सुंदर लड़कियों को पटाना सीख लिया।



तुम उस दिन मेरे प्यार की ताकत को मानोगे,
जब कभी तुम मुझसे दूर जाओगे,
उस दिन मैं बस एक आंख मारूंगी,
और तुम फिसलकर मेरे पास आ जाओगे।



अरे हमें तो अपनों ने लूटा,
गैरों में कहाँ दम था.
मेरी हड्डी वहाँ टूटी,
जहाँ हॉस्पिटल बन्द था



ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप।

funny shayari hindi


तन्हाई में सताती है उसकी याद ऐसे,
चले आते हैं आँखों में आंसू जैसे;
मेरा हुक्म है ये तुम्हे दया कि पता लगाओ
मुन्नी बदनाम हुई तो हुई कैसे



तुम जो हल्का-हल्का मुस्कुराती हो,
बिना माचिस के ही मेरा दिल जलाती हो।



ACP ने लाश से पूछा “खून किसने किया बताओ”
ACP ने लाश से पूछा “खून किसने किया बताओ”
लाश ने कहा ‘मेलोडी खाओ खुद जान जाओ’



तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे ,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे।
रोज़ शराफत से SMS किया करो ,
एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।



वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको।

funny shayari hindi


आज तो खूब रुलाएंगे उन्हें,
सुना है रोते हुए उनकी नाक बहुत बहती है।



चांद ने चांदनी मांगी,
सितारों ने रौशनी मांगी!
रब ने जब हमसे हमारी चाहत पूछी,
हमने कभी श्रीदेवी कभी माधुरी मांगी



अर्ज़ किया है –
आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी।
वाह !! वाह !!
जिस से रात भर Chatting की वो ,
girlfriend की मम्मी थी



हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी,
कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले;
जी भर के कभी ना पी पाया,
क्योंकि जेब में पैसे कम निकले



प्यार न सही मुझ पर केस ही कर दे,
अदालत की तारीख पर तुमसे मिलना तो होगा।

funny shayari hindi


उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी,
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी.



तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
Wah Wah… Wah Wah…
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
Wah Wah… Wah Wah…
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी।



मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।



कभी तो देखकर मुस्कुरा दिया करो,
हमें देखकर दामन बिछा दिया करो,
न करना बात बेशक कभी हमसे,
बस फोन रिचार्ज करा दिया करो।



अपनी तो मोहब्बत की इतनी कहानी है,
टूटी हुई कश्ती और तैरता हुआ पानी है,
एक फूल किताब में दम तोड़ चुका है,
मगर कुछ याद नहीं आता यह किसकी निशानी है

funny shayari hindi


जिनके घर शीशे के होते हैं, वो तो
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते होंगे



मोहब्बत करने वालों को इनकार अच्छा नहीं लगता;
इस दुनिया के बाशिंदों को इकरार अच्छा नहीं लगता;
जब तक लड़का भगा नहीं ले जाए लड़की को;
तब तक लोगों को प्यार सच्चा नहीं लगता



तुम्हारे घर के सामने मैं काट रहा था चक्कर,
अचानक तुम्हारे भाई से मेरी हो गई टक्कर,
नहीं सूझा तो मैंने चालू कर दी गिनती,
इकहत्तर, बहत्तर, तिहत्तर, चौहत्तर, पिछत्तर।



रंगों से भरी शाम हो आपकी;
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी;
इस ज़िन्दगी में बस एक ही आरजू है हमारी;
कि बंदर से ऊँची छलांग हो आपकी



हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।

funny shayari hindi


चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
वाह-वाह!
चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
जब भी मैं तुझे देखूं मेरी हंसी एक दम निकले



तू रूप की रानी, मैं हूं तेरा हैंडसम राजा,
अब देर न कर जल्दी से मेरी बांहों में आ जा।



मेरी कब्र पे मत गुलाब लेके आना
ना ही हाथों में चिराग लेके आना
प्यासा हू मैं बरसो से राणा जी
बोतल Mountain Dew की और एक ग्लास लेके आना



दोस्तों हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़कर देखते रहे
वो हमें, हम उन्हें…
वो हमें, हम उन्हें…
क्योंकि परीक्षा में
न उन्हें कुछ आता था न हमे।



तू निकले तो ठीक लगे,
तेरा बाप निकले तो मुझे बीक लगे,
और जब आए पोलिसवाले की जीप,
मेरे स्कूटर की किक लगे

funny shayari hindi


तुम्हें मैं तहे दिल से नहीं तहे पेट से चाहता हूं,
क्योंकि, दिल से बड़ा मेरे पास पेट है।



प्यार कभी ना करो परदेशी से,
रोते रोते नैना थक जायेंगे,
प्यार करो पड़ोसी से,
खिड़की से भी दर्शन हो जायेंगे



दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छूटे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे,
और अगर फिर रूठे
तो निकाल लट्ठ मार साले को
जब तक लट्ठ न टूटे



मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी,
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा,
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर,
तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा।



रात में सूरज दिखता है, दिन में दिखते हैं तारे,
प्यार में यूं मेरी तरह बर्बाद होते हैं आशिक बेचारे।

funny shayari hindi


दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही,
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही,
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो,
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही।



ब हम उनके घर गए…
कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाजा,
हम घबरा कर बोले..
आंटी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवा लो



मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।



तू नहीं करती मेरे मैसेज का रिप्लाई,
क्या नहीं होती तेरे घर बिजली सप्लाई,
मोबाइल चार्ज करने के बहाने ही सही,
मेरे घर आकार कह दे हेलो-हाय।



आज तुमपे आंसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कड़कती रात होगी,
SMS न कर के तूने दिल दुखाया है मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी

Leave a Comment