Love shayari | लव शायरी हिंदी में बेस्ट कलेक्शन

प्यार ईश्वर का दिया हुआ सबसे खूबसूरत गुण है इंसान के पास, बस शर्त इतनी है कि इंसान प्यार करना और समझना सीख जाए। प्यार दो दिलों का एक ऐसा प्यारा रिश्ता है जो यदि दो सच्चे लोगों को जाए तो जिंदगी खुशियों से भर जाती है। आज इस लेख में हमने कुछ अच्छी लव शायरी का कलेक्शन हिंदी में किया है, आप इस लेख को पूरा पढ़ें और Love शायरी का आनंद लें। love shayari image

Love-shayari1
Love-shayari1

Love shayari

तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है

तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है


इश्क का होना भी लाजमी है शायरी के लिये
कलम लिखती तो दफ्तर का बाबू भी ग़ालिब होता


शामिल कर लो मुझे भी ऐसे, अपनी आदतों में
कि बातें मेरी ही हों, तुम्हारी इबादतों में


गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत
गलतफहमी से बढ़कर दोस्ती का दुश्मन नहीं कोई
परिंदों को उड़ाना हो तो बस शाखा हिला दीजिए


खुबसूरत इन्सान से मोहब्बत नही होती- बल्कि
जिस इन्सान से मोहब्बत होती है, वो खुबसूरत लगने लगता है

Romantic shayari

कब आ रहे हो मुलाकात के लिये ऐ सनम
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये


मोहब्बत करनी आती है नफरतो का कोई ठौर नही
बस तू ही तू है इस दिल मे दूसरा कोई और नही


हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे


मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ सनम
जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ
हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है
ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलने लगा हूँ

Love shayari in hindi

ख्वाहिश है तुम्हे पाने की
ज़िद है तुम्हे अपना बनाने की
ता उम्र पड़ी है
मोहबत का इम्तिहान पास करने की


कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता
हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ
कि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता


प्यार हो जाता है करता कौन हैं ?
हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान
लेकिन पता तो चले कि
हम से प्यार करता कौन हैं


मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों
करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ


हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है

Love shayari in hindi for girlfriend

लोग कहते हैं उसको खुदा की इबादत है
ये मेरी समझ में तो एक जहालत है
रात जाग के गुजरे, दिल को चैन न आए
जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है


सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे


वो हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी
मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी


आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है


ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए

Shayri for love

आप खुद नही जानती आप कितनी प्यारी हो
जान तो हमारी पर जान से प्यारी हो
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता
आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो


भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है


ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला


क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद


ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए

Mohabbat shayari

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते है
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं

love shayari sms

नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै
कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम


हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं
तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले
उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं


आहिस्ता आहिस्ता पास आ रही हो
लगता हैं तुम दिल के हर कोने में बस गयी हो


खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी

Heart touching shayari

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो


नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो


मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी का ये दिया बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिये


घायल कर के मुझे उसने पूछा
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा


मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता

Pyar bhari shayari

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो


बहुत मुश्किल है बताना
कितनी मुहब्बत है तुमसे
बस ये जिंदगी छोटी है
तुम्हें भूलने के लिए




मै अगर लिखना भी चाहूं

तो भी शायद लिख ना पाऊं उन लफ़्ज़ों को
जिन्हें पढ़कर आप समझ सको कि
मुझे आपसे कितना प्यार है


हर फ़िज़ा में तेरा रंग है
तू दूर रह कर भी मेरे संग है




कैसा प्यार है ये तेरा
तूने छुआ भी नहीं और
महसूस रूह तक हुआ

Romantic shayari in hindi

न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए
जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए




तुम किसी के लिए कुछ भी रहो पर

मेरे लिए मेरी ज़िंदगी और जीने की
जरूरत हो तुम


लड़-झगड़ कर ही सही
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है




हमारी किसी बात से खफा मत होना
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना


वो खुद पर गरूर करते है
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं
जिन्हे हम चाहते है
वो आम हो ही नहीं सकते

Pyar ki shayari



दिल की धड़कनों में

मोहब्बत की तरह समाए हो
जब भी सांस ली हमने
तुम बहुत याद आए हो।


मै ख्वाहिशो की बंदिश में नहीं बंधा
ना मेरी कोई चाहत ज्यादा है
जीने के लिए मुझे बस एक तेरी जरूरत
खुद की ज़िन्दगी से भी ज्यादा है




ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत

ये मेरा वादा है क्योंकि इस दिल को तेरी
जरूरत हद से ज्यादा है


न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे




होंगी हजार शिकायते हमको तुमसे
पर उससे कहीं ज्यादा इश्क है तुमसे

Best love shayari

बताने को जो बेकरार है वो बात बताने दो जरा
मोहब्बत का इकरार हमे करने दो जरा
रखेंगे तम्हे अपनी ज़िन्दगी अपनी जान बना कर
बस प्यार का इज़हार करने दो जरा




सौ दर्द हैं मुहब्बत में
बस एक राहत तुम हो
नफरतें बहुत हैं जहां में
बस एक चाहत तुम हो


ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है




ज़िंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफ़र
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़त्म ना हो


आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझ बाँहों मैं लेकर सो जाना चाहता हूँ
तुद कर हदे में आज सारी
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ

Love shayari for gf



यूं ही नही हम आपके लिए तड़पते हैं
बस आप ही हो जो हर सांस के साथ इस दिल में धड़कते हैं


इश्क में तन्हाई भी होती है
इश्क में बेवफाई भी होती है
तू थाम कर तो देख हाथ मेरा, तो पता चलेगा
की इश्क में सच्चाई भी होती है




नादान सी मोहब्बत है मेरी निभा लेना
कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे
कभी हम नाराज रहे तो तुम सीने से लगा लेना


हमारी बाहों में आने की
सज़ा भी जान लो ऐ सनम
ज़िन्दगी भर हमारी आगोश से
तुम आज़ाद नहीं हो सकोगे




जान से ज्यादा चाहते हैं आपको
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको
अगर कोई कहे कि प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको

Love lines in hindi

एक पल के लिए जब तू पास आता है
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है




मोहब्बत की इंतिहां न पूछिए
इस प्यार की वजह न पूछिए
हर सांस में समाए रहते हो
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिए




तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में
तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा





ज़िंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए
न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए
न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए


भंवर से निकलकर किनारा मिला है
जीने को फिर से एक सहारा मिला है
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है


True love shayari



तमन्ना है मेरे मन की हर
पल साथ तुम्हारा हो
जितनी भी सांसे चलें मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो


कौन कहता है
कि प्यार बर्बाद करता है
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये
तो यह संसार याद करता है




तेरा नाम लेते ही चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है
सोच तुझे देख कर दिल का
क्या हाल होता होगा।


प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे




तुम मेरी जिद नही जो पूरी हो
तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो

लव शायरी के कलेक्शन पर ये आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा, यदि आपने कोई लव शायरी लिखी है या कोई बहुत बेहतरीन लव शायरी आती है तो नीचे कमेंट में हमारे साथ शेयर जरूर करें। 

Leave a Comment