Romantic shayari in hindi
देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,
हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे
बात ये नही है कि तेरे बिना जी नही सकते,
बात ये है कि तेरे बिना जीना नही चाहते
—
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता.
—
तेरा तो गुस्सा भी इतना अच्छा लगता है
कि मन करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करता रहूँ
—
हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है.
—
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन
—
कुछ नशा तो आपकी बात है,
कुछ नशा तो ये धीमी बरसात का है,
आप यूँ ही हमे शराबी न कहिए,
क्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है.
—
खूबियाँ इतनी तो नही हम मे,
कि तुम्हे कभी याद आएँगे,
पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर,
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे
—
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है.
—
जुड़ गई रूह तुझसे,
हो गई मुकम्मल मोहब्बत मेरी
—
इनकार भी करते हैं इकरार के लिए,
नफरत भी करते हैं प्यार के लिए,
उल्टी ही चाल चलते है प्यार करने बाले,
आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए.
—
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया।
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
—
अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा,
तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी.
—
देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,
हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे
—
वो पूँछतें हैं हमसे की क्या हुआ,
अब हम उन्हें कैसे बताएं,
उन्ही से इश्क हुआ.
—
लम्हे पल भर के होते हैं,
पर यादें उम्र भर की होती हैं
—
माना की बदल गये अंदाज़े मोहब्बत वक्त के साथ,
लेकिन दिल चुराने का ज़रिया आज भी आँखे ही हैं.
—
पता नहीं कितना प्यार हो गया है,
तुमसे नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है
—
ख्वाबो में आकर दिल में उतर जाता हो,
खुशबू बन कर सांसों में बिखर जाते हो,
क्यों करते हो इश्क का जादू,
अब तो हर तरफ तुम ही तुम नज़र आते हो.
—
तुम्हारी lovely आँखों ने
हमें ऐसे attract किया,
की सबको neglect करके,
तुम्हे ही सेलेक्ट किया।
—
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है,
कब तक छुपाऊँ दिल की बात को,
तेरी तो हर बात पर मुझे तो प्यार आता है.
—
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है
—
मेरी हर अदा का आइना तुझसे से है,
मेरी हर मंजिल का रास्ता तुझसे है,
कभी दूर न होना मेरी जिंदगी से,
मेरी हर ख़ुशी का वास्ता तुझसे है.
—
नहीं चाहिए कोई मरहम तेरे जख्मों का,
फिक्र इतना है ही तो लगा ले सीने से
—
कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,
वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले
—
तन्हाई लेजाती हैं जहाँ तक याद तुम्हारी,
वही शुरू होती है जीवन हमारी,
नही सोचा था की हम चाहेंगे तुम्हे इस कदर,
पर अब तो बन गयी हो किस्मत हमारी।
—
माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और,
प्यार दिल से करते है
—
तेरी हर एक बात मुझे बहुत प्यारी है,
मैं तेरे बिना रह नहीं सकता, ये सच है,
तेरी याद में जी लेता हूँ हर पल,
क्योंकि तेरी हर एक मुस्कान मेरी जान है
—
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है
—
तुम्हारी आँखों की गहराई में,
मैंने अपना सब कुछ खो दिया है.
तुम्हारी हंसी की लहर में,
मैंने अपना जीवन खो दिया है.
—
हम पीना चाहते हैं उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में
—
सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम,
खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम,
सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम,
कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम.
—
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए
—
वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे,
तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर,
वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे.
—
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है
—
बस एक छोटी सी हां कर दो,
और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो,
देते हैं हम ये गुलाब आपको,
बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो.
—
आपकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि,
आप साथ भी नहीं और हम अकेले भी नही
—
इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
इस्क में लोग कुछ खोते हैं तो कुछ पाते है,
इश्क तो एक गुलाब है जो सब तोडना चाहते हैं,
लेकिन हम तो ये गुलाब आपको देना चाहते हसीन.
—
तुम कहती हो तेरी नियत में खोट है,
अब मैं क्या करू मेरी जान,
मेरी महबूबा ही इतनी Hot है
—
आग सूरज में होती है,
पर जलना ज़मी को पड़ता है,
मोहब्बत निगाहों से होती है,
पर तड़पाना दिल को पड़ता है.
—
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी,
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी
—
अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं,
अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं,
हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी,
अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं.
—
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले, मेरी इजाजत के बगैर
—
मुझे तो न कोई आसमान चाहिये,
मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये,
तू तो सितारों की एक महफ़िल है,
बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए.
—
ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं
—
मैंने कहा जान है तू मेरी,
मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी,
कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी.
—
लबों को अपने खामोश रख कर,
ये जो तुम शरारत कर जाते हो,
दिल मेरा घायल हो जाता है,
जब अपनी आँखों से तुम कह जाते हो
—
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है,
माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है,
नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में,
उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है.
—
तेरी खुशबू से इतना वाकिफ हूँ
के तुझे हजारों फूलों में भी,
ढूंढ सकता हूँ
—
प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,
प्यार का तो अपना ही एक तराना है,
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,
फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है.
—
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
—
दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो,
चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा,
जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो.