Motivational shayari | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Motivational shayari | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

दोस्तों ज़िन्दगी में इंसान हमेशा खुश नहीं रह सकता। सुख और दुःख ज़िंदगी के दो पहलु हैं इसीलिए सुख के बाद दुःख और दुःख के बाद सुख आता है। हमें हमेशा हमारे ख़राब समय के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए। और हमेशा मुस्कुराते हुए संघर्ष करना चाहिए। आज हमने आर्टिकल में कुछ ऐसी ही शायरियों संकलन किया है जो आपको मोटीवेट कर सकती हैं और आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार कर सकती हैं। तो देर किस बात की आप इन शायरियों को बिल्कुल शुरू से अंत पढ़ें और जिस मोटिवेशनल शायरी हिंदी से आप मोटीवेट हों उस शायरी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Motivational-shayari
Motivational-shayari

Motivational shayari | मोटिवेशनल शायरी


ये चिराग मेरे हौसले के हैं, 

इन्हे कोई आँधी तूफ़ान नहीं बुझा सकती।

अपने आप को बदलने की
कोशिश करो, भविष्य खुद
ब खुद बदल जाएगा।




दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।

दुनिया में जितने भी successful लोग हुए है, 

उन्होंने इस बात की परवाह नहीं कि – की लोग क्या कहेंगे।




मुश्किलो के रास्ते जो भी चलता है
बस वही इस दुनिया को बदलता है

कठिन रास्तों से ना घबराएं,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक ले जाती है।




काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।

कमियां भले ही हजारों हो

तुममें लेकिन खुद पर
विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो।



ठान लिए जंग तो क्यों फिर डरना, मान ली है जीत तो फ़िर पीछे क्यों मुड़ना?

जीवन में समस्याओं का सामना
इसलिए करना पड़ता है ताकि
हम उन से लड़कर और भी
मजबूती के साथ निखर कर आये।

 Motivational shayari


लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

सिर्फ एक इंसान आपको सपनों की
उड़ान से रोक सकता है और वह हैं
आप खुद… इसलिए कभी हौसला
मत खोये बल्कि खुद पे विश्वास रखे।




उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में
बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है

“सामने हो मंज़िल तो रास्ते न मोडना,
जो भी मन मे हो आपका वो सपना
न भूलना। हर मोड़ पर मिलेगी
चुनौती आपको बस आसमान छूने
के बाद ज़मीन न भूलना।”




यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।

एक शायर ने सही कहा हैं के ,
सपने देखने वालो के लिए रात
छोटी पड़ जाती है और सपना
पूरा करने वालो के लिए दिन।




हौसला गर है तो डर किस बात का, 

ये मंजिल क्या सारी दुनिया तुम्हारे घुटने टेक देगी।

ये ज़िन्दगी के खिलाडी,

मुश्किल नहीं कुछ भी इस
दुनिया में जरा सा हिम्मत
तो कर तेरे सपने बदलेंगे
हकीकत में तू जरा मेहनत तो कर!




बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।


रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा।

थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी,,
और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

मोटिवेशनल शायरी

उठो तो ऐसे उठो फक्र हो बुलंदी को
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज करे


अगर पाना है मंजिल तो,
अपना रहनुमा खुद बनो।
वो अक्सर भटक जाते हैं,
जिन्हें सहारा मिल जाता है।



हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।


आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें सदा रहती नहीं।
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस तू ज़रा कोशिश तो कर।



समय कि अहमियत तब पता चलेगी जब समय को समय दोगे।


हम सभी के पास एक जैसी प्रतिभा नहीं होती,
लेकिन हम सभी के पास अपनी प्रतिभा को।
विकसित करने समान अवसर जरूर होते हैं।



वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।


कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है,
उसी में शुरुआत कर लेनी होती है।
भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।




अफ़सोस करने से बढ़िया है
कम से कम एक बार कोशिश करना


वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है।
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है।

Motivational shayari

तिनका-सा है हौसला,
बना कर रखोगे
तभी तो बना रहेगा घौसला


कश्ती डूब कर निकल सकती है,
शमा बुझ कर भी जल सकती है,,
मायूस ना हो इरादे ना बदल किस्मत 

किसी भी वक़्त बदल सकती है।




इस पूरी दुनिया में तुम्हे हराने वाला 

कोई नहीं सिवाय आपके खुद के।


किसी भी उम्मीद के बिना,
हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना।
क्योंकि किसी ने कहा है की,
जो लोग फूल बेचते है,,
उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है।


जो हार से हार जाता है ,
वो कभी नहीं जीत पाता है।


ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी हैं,
फरक तो बस रंगो का हैं।
मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर,
ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर।




बात अगर मतलब की हो तो सब
समझ जाते हैं लेकिन बातो का
मतलब समझना किसी-किसी को आता है


जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है,
वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं।


जब किसी की बातो का हमे
फ़र्क़ पड़ना बंद हो जाता है।
तब ही तो हमे
जीना आ जाता है।


अगर अपनी औकात देखनी है,
तो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो।

मोटिवेशनल शायरी


ज़मीन को देख सको बस उतना हि उड़ान भरना, 

वरना तुम्हारी उड़ान का कोई फ़ायदा नहीं होगा!


हम कुछ भी जीते जी नही पा सकते,
जब तक हमारे अंदर उसके लिए मर जाने का जुनून न हो।



काला रंग अशुभ माना जाता है।
लेकिन स्कूल का वह ब्लैकबोर्ड लोगों की जिंदगी बदल देता है।


चार दिन की दुनिया है फिर हिसाब होगा,
आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त,,
कल बादशाहों में अपना नाम होगा।




ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढ़ाए है
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए है !


बूझी शमां भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है।
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।




तैयारी में असफल होने का अर्थ है
असफल होने की तैयारी करना।


जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना।
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।



चर्चा में रहना है तो संघर्ष में जियो, देखना एक दिन तुम्हारी सफ़लता का परचम लहराएगा।


ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है।
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।




एक सक्षम व्यक्ति के पीछे कई सक्षम सहयोगी होते हैं।
कोई अकेला नहीं है।


खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका,
मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा।



पैरों को बस चलना सिखा दो
मंज़िल करीब आती चली जाएगी


मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।



बड़ी सफलता हासिल करने के लिए छोटे-छोटे
बदलाव करना जरूरी है।


इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों,
प्यासों के पास समंदर नही आने वाला।
लगी है प्यास तो चलो रेत निचोड़ी जाए,
अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला।

आज का ये मोटिवेशनल शायरी वाला आर्टिकल आपको कैसा लगा हम उम्मीद करते हैं कि आपको इन शायरियों को पढ़कर कुछ न कुछ मोटिवेशन आपके अंदर आया होगा। यदि आपके पास भी कुछ और मोटिवेशनल शायरियाँ हैं तो कृपया कर हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें जिससे आपके नाम साथ ही और भी लोग आपकी शायरी को पढ़ पाएंगे।

Leave a Comment