Shayari Hindi | शायरी हिंदी में पढ़ें
दोस्तों शायरी हिंदी में तो आपने बहुत पढ़ी होंगी लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आये हैं बेहतरीन शायरी हिंदी शायरियों का खजाना जिसमे आपको ढेर सारी चुनिंदा शायरियाँ पढ़ने को मिलेंगी। दोस्तों शायरी एक चीज है जो कम शब्दों में बहुत बड़ी-बड़ी कहानियाँ व्यक्त कर देती हैं और किसी को अपनी फीलिंग्स बड़ी आसानी से समझा पाती हैं। दोस्तों शायरियाँ ऐसे ही नहीं बन जाती हैं जब एक व्यक्ति ज़िंदगी में अपने अनुभवों से गुजरता है तब उसके दिल की बातें अनुभव के माध्यम से निकलती हैं। आज दोस्तों इन शायरी हिंदी को आप पूरा पढ़ें और इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। shayari Hindi
Shayari Hindi
जो आजमाने आए थे, वो दीवाने होकर गए हैं
—
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो
—
ज़िन्दगी ने मर्ज़ का
क्या खूब इलाज सुझाया,
वक्त को दवा बताया
ख्वाहिशों से परहेज़ बताया
—
तुम हमे याद नहीं करते,
हम तुम्हे भूल नहीं सकते
तुमसे कुछ ऐसा रिश्ता है के,
तुम सोच नहीं सकते और
हम बाता नहीं सकते
—
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है।
Shayari Hindi
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार.!
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से.
—
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी
—
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है..
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।
—
ए नसीब ज़रा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है,या मुझसे ही दुश्मनी है
—
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है,
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है
—
टपकती है निगाहों से… झलकती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है की पहचानी नहीं जाती
—
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी
Shayari Hindi
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है
—
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती
—
गांव में अभी भी बेमतलब रोनक होती है,
शहरों में मतलब ना हो तो चार लोग इकट्ठे नहीं होते
—
माना की तुम जीते हो जमाने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये
—
तुम्हें यकीन न हो हम पर तो बिछड़ कर देख लो,
तुम मिलोगे सबसे, मगर हमारी ही तलाश में
Shayari Hindi
बहुत महसूस होता हे…..
तेरा महसूस ना महसूस करना
—
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे
—
मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए
—
नज़रें मिलीं, दिल धड़का
पलकें पल भर को क्या झपकीं
वो नज़रों से ओझल हुआ
—
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं,
बस, एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई
—
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में
Shayari Hindi
जिसे “मै की हवा लगी
उसे फिर न दवां लगी न दुआं लगी
—
कहने को अल्फ़ाज़ भी ना रहे,
सहने को अभी उम्र बाकी है
—
क़यामत टूट पड़ती है,
ज़रा से होंठ हिलने पर
जाने क्या हस्र होगा,
जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे
—
तू शहीद हुआ, ना जाने कैसे तेरी माँ सोयी होगी..
एक बात तो तय है, तुझे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी
—
मेरी जिंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम
Shayari Hindi
सीख लो यह इश्क का पहला सबक होता है,
इश्क में हुक्म नहीं बस हक़ होता है
—
इस दिल का दर्द उसकी आखिरी निशानी है,
मेरे प्यार की ऐसी अधूरी कहानी है
—
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं
—
इस बात से वो अंजान है,
मेरी सांसें आज भी उसके नाम है
—
इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है,
सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है
Shayari Hindi
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी साँसे चले मेरी हर साँस पर नाम तुम्हारा हो
—
मेरे इश्क का अफसाना भी बड़ा अजीब है,
मेरा इश्क आज किसी और के करीब है
—
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता ,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता
—
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा
—
बात उन दिनों की है जब तुम साथ में थी और कोई कमी न थी,
जिंदगी तुम्हारे बिन जीनी पड़ेगी, इस बात की खबर न थी
Shayari Hindi
कोई वादा ना कर, कोई ईरादा ना कर,
ख्वाइशों मे खुद को आधा ना कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने,
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर
—
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो
—
खुशियां ही खुशियां थीं, जिंदगी वो मेरी हो गयी
फिर बिछड़ना पड़ा यूं, किस्मत वो किसी और की हो गयी
—
तुझे इनकार है मुझसे, मुझे इकरार है तुझसे,
तू खफा है मुझसे, मुझे चाहत है तुझसे,
तू मायूस है मुझसे, मुझे खुशी है तुझसे,
तुझे नफ़रत है मुझसे और मुझे प्यार है तुझसे
—
मैं ये नहीं कहता ….कि कोई तुम्हारे लिए दुआ न मांगे,
मैं तो बस इतना चाहता हूं,कि कोई मेरे सिवा तुझे दुआ में न मांगे
Shayari Hindi
तुम गए थे जिस रास्ते वह रास्ता आज भी सुनसान है,
कभी तो वापस आओगी लौटकर, दिल में यही अरमान है
—
उन्होंने कहा बहुत बोलते हो
अब क्या बरस जाओगे,
हमने कहा जिस दिन चुप हो
गये तुम तरस जाओगे
—
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर
—
Apne dil ko ek mandir bana rakha hi,
Ush ke anda bas tujh ko basa rakha hi,
Rakhta hu teri chahat ki tamanna raat-din,
Tere aane ki ummed ka diyaa jala rakha hai
—
अगर महोब्बत साथ दे दे अपना,
तो इस दुनिया में कयामत आने से
कोई नहीं रोक सकता
Shayari Hindi
Isq mohabbat toh sab karte hai,
Gum-ea-Judaai se sab darte hai,
Hum toh na isq karte hai na mohabbat!
Hum toh bas apki ek mushkurahat pane ke liye taraste hai
—
जब जब मेरे जख्म भरने शुरू होते है
कमबख्त फिर तुम्हारी याद आ जाती है
—
प्यार करने वाले कहते हैं पहला प्यार
कभी भुलाया नही जा सकता है तो
माँ बाप का प्यार कैसे भूल जाते है
—
तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रहा हूँ,
लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ
—
मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुझे सोचता हूँ तो यह भर आती है
—
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं
—
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के,
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहैं
—
जी भर के इश्क़ की नज़रों से देखा है,
तुम्हेंघर जाते ही नज़र अपनी उतार लेना तुम
Shayari Hindi
छू लूँ तुझे या तुझमें ही बस जाऊँ,
लब्ज लिखूँ या खामोश हो जाऊँ,
करूँ- इश्क या करूँ- मोहब्बत,
थोड़ा सा तो दिखा प्यार
जिससे मैं तुझ में ही बस जाऊ
—
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
—
सुबह उठ कर आखें खुलते ही,
सबसे पहले जिसका मैसेज
देखने का मन करें
वही सच्चा प्यार है
—
उस पगली की मौहब्बत का अंदाज भी बड़ा नटखट है,
बाहों में भर कर कहती है की संभालो अब मुझको
—
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये,,
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके
Shayari Hindi
उदास मत होना क्यूकी मै साथ हूँ,
सामने ना सही आस पास हूँ,
आंखो को बंद करो, दिल से याद करो,
मै हमेशा आप के लिए एक प्यार भरा ऐहसास हूँ
—
सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते हैं पर प्यार वही है
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं
आपसे मगर इन आंखों में मोहब्ब्त का इंतजार वही है
—
जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है
उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है
—
ऐसा तो कैसा जादू चलाया तूने
की रात दिन अब बस तेरी ही याद आती है
—
कभी ये मत सोचना कि
याद नही करते हम
रात की आखिरी और
सुबह की पहली सोच हो तुम
Shayari Hindi
तेरी आवाज़ सुनने को तरसे है मन मेरा,
तेरी एक झलक पाने को बेकरार है मन मेरा,
अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजारु,
हर पल बस यही चाहता है मन मेरा
—
मुझसे नज़रें आखिर चुराते क्यों हो,
है अगर प्यार दिल में तो छुपाते क्यों हो।
—
तू रूठी रूठी सी लगती है,
कोई तरकीब बता मनाने की,
मै जिन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू कीमत बता मुस्कुराने की।
Shayari Hindi
आप खुद नही जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान तो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो
—
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं
ना तुम्हारे बगैर जी सकता हूं
—
जो हमारी छोटी छोटी बातों पर
गुस्सा करते हैं..
बस वही हमारी सबसे ज्यादा
फिकर करते हैं
—
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता
Shayari Hindi
तेरे ना होने से जिंदगी में,
बस इतनी सी कमी रहती है…..
मैं लाख मुस्कराऊँ फिर भी,
इन आँखों में नमी सी रहती है
—
हर कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
पुरानी यादें होती है अक्सर सताने के लिए,
रिश्तों को बनाए रखना इतना भी मुश्किल नही साहब,
बस सबके दिलों में प्यार होना चाहिए उसे निभाने के लिए
—
जब खामोश आँखो से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं,
पता नही कब दिन और कब रात होती है
—
जिसकी खुशी के लिए
अपने गम भी भूल जाए वही सच्चा प्यार है
—
तुम्हारी हंसी कभी कम ना हो,
ये आँखे कभी नम ना हों,
तुमको मिले जिन्दगी की हर खुशी,
भले उस खुशी में शामिल हम ना हों.
Shayari Hindi
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है
—
सांस तो लेने दिया करो,आंखें खुलते ही याद आने लगते हो।
—
मुफ़्त में नही मिलती..
जमाने में मोहब्ब्त,,
एक दिल देना पड़ता है,
एक दिल पाने के लिए.
—
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है
—
तुमको मेरे जैसा पूरी दुनिया में कोई नहीं मिलेगा
अगर यकीन नहीं है तो कोशिश करके देख लो
Shayari Hindi
ये जुनून ये इश्क़ बना रहे,
मेरा दिल तुम पे ही फ़िदा रहे,
ना हो फ़िक्र कोई ज़हान की,
ना ज़ेहन में तुम्हारे कोई सिवा रहे
Shayari Hindi
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है
—
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है
—
जी भर देखना है तुम्हे,
ढेर सारी बातें करनी हैं…
कभी खत्म ना हो,
ऐसी मुलाकात करनी है
—
मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर सांस मे समाये रहते हो,
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये
Shayari Hindi
बेअकल तो हम पहले ही थे जनाब
तुमसे प्यार करके अब तो पागल भी हो गए
—
कभी कभी याद इस कदर बढ़ जाती है,
जब भी देखता हूं आईने में सूरत आपकी नज़र आती है।
—
उस हवा की तरह तुम
मेरी जिंदगी में हो
जिसके बिना, जीना मुमकिन नहीं
और चलने से जिसके
जिंदगी में सुकून है
—
बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद,
इसे तमीज़ सीखा दो,दस्तक भी नहीं देती,
और दिल मे उतर जाती है।
—
ये मोहब्बत का शहर है साहब,
यहाँ सवेरा सूरज से नही…
बल्कि किसी के दीदार से होता है
Shayari Hindi
Humare Zakhmo Ki Wajha Bhi Woh Hai,
Humare Zakhmo Ki Dava Bhi Woh Hai,
Woh Namak Zakhmo Pe Lagaye Bhi To Kya Hua,
Muhabbat Karne Ki Wajah Bhi To Woh Hai
—
एक बेवफा संग दिल से,
खुदा जाने क्यों प्यार हुआ ||
जमाना कहता है काफिर उसे ,
खुदा जाने क्या वो मेरा हमराज हुआ
—
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
—
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना
—
देर रात मैं सोचती रही उनके बारे में,
क्या उन्होंने भी कभी दिन, दोपहर, शाम
हर रात सोचा होगा हमारे बारे में
—
रास्तों पर उन्हें पुकारते लोगो को मैंने देखा है,
खिड़की से उन्हें जुल्फें संवारते मैंने देखा है,
शायद उन्हें खबर है उन्हे मेरी नज़र लगी है,
उन्हें आईने पे अपना सदका उतरते मैंने देखा है
Shayari Hindi
देर नहीं लगती अचानक कोई खयाल आने में..
कोई कसर नहीं छोड़ी आपने हमे गुमशुदा बनाने में
—
हर ख़ुशी मेरी हराम है,
ये जिन्दगी दर्द भरी शाम है ||
खुशियों से क्या मेरा वास्ता,
ये जिन्दगी बस यु ही तमाशा है
—
आकर आप अब जाना नहीं, दिल को मेरे तरसना नहीं,
हम दे चुके हैं दिल आपको , तोड़कर इसको तड़पना नहीं
—
हमे ये दिल हारने की बिमारी ना होती,
अगर आप के दिल जितने की अदाइ इतनी प्यारी ना होती
—
तेरे खामोश लबो पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस… यही आवाज़ आती है
—
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..
Shayari Hindi
मोहब्बत सूरत से नही होती
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती
जिनकी कद्र दिल में होती है
—
तुझे क्या पता कि मेरे दिल में,
कितना प्यार है तेरे लिए
जो कर दू बया तो तुझे नींद से,
नफरत हो जाए
—
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे
—
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई
—
हमने जो की थी मोहब्बत वो आज भी है,
तेरे जुल्फों के साये की चाहत आज भी है,
रात कटती है आज भी ख्यालों में तेरे,
दीवानों सी मेरी वो हालत आज भी है
Shayari Hindi
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए
—
चांद हो, फूल हो या खुदा हो तुम..
रब से जिसे मांगा, वो दुआ हो तुम
—
मेरे दिल से उसकी हर,
गलती माफ हो जाती हैं ||
जब वो मुस्कुरा के पूछती है,
नाराज हो क्या
—
कभी सुबह को याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो,
आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो
Shayari Hindi
मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में,
ज़रा रोशनी का ये दिया बुझा दीजिए,
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिये
—
ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला
—
पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी,
कितने अपने है
—
दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो,
लेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो.
—
तन्हा रहना सीख लिया हमने,
पर खुश कभी ना हम रह पायेंगे ||
तेरी दुरी सहना सीख लिया हमने ,
पर तेरी दोस्ती के बिना जी नहीं पायंगे
Shayari Hindi
यादों में ना ढूँढो हमे, दिल में हम बस जायेंगे”
तमन्ना हो अगर मिलने की, तो ‘On’ करो Mobile,
हम “INBOX” में मिल जायेंगे
—
हर फ़िज़ा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है
—
दिल में सुकून आखों में आराम सा हैं
आपका इश्क बनारस की शाम सा हैं
—
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”
—
न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए
—
वक़्त उसके साथ बिताओ
जिसके साथ वक़्त का पता ना चले
Shayari Hindi
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो
—
वो खुद पर गरूर करते है
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं..
जिन्हे हम चाहते है,
वो आम हो ही नहीं सकते
—
नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै,
कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम
—
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी
—
हर आहट आपकी आवाज बन जाती हैं,
हर नजारा आपकी सूरत बन जाती हैं,
हर सितारा आपकी नजर बन जाती हैं,
हर किनारा आपकी चाहत बन जाती हैं
Shayari Hindi
बिछड़ कर फिर से मिलेंगे यकीन कितना था
ख्वाब ही था मगर हसीन कितना था
—
तू चाँद मे सितारा होता
आसमान के एक आशियाना में
एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता
—
आपको भुला दूँ ऐसा तो हो नहीं सकता,
याद आये बिना लम्हा भी गुजर नहीं सकता,
हाँ साथ तो नहीं थे हम कभी भी मगर,
आपके होने का एहसास तो था हमसफर
—
हम पीना चाहते है उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों में,
और हम चलना चाहते हैं उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में
—
आंखों में आंसुओं को ना आने दूंगा सनम..
महबूबा मुझे तुम्हारे हॉट होठों की है कसम
Shayari Hindi
मुझे महंगे तोहफे पसंद नहीं है,
तुम जब भी मुझसे मिलने आना,
तब बहोत सारा वक्त लेते आना
—
याद उसे करो जो अच्छा हो
प्यार उसे करो जो सच्चा हो
साथ उसका दो जो इरादे का पक्का हो
दिल उसको दो जो सूरत से नहीं दिल से अच्छा हो
—
मोहब्बत खुद बताती है, कहाँ किसका ठिकाना है,
किसे ऑखों में रखना है, किसे दिल मे बसाना है।
—
मेरा तुझ पर पूरा हक है,
ये तू जताया कर,
अगर मेने नहीं पूछा तो भी,
तू ये बात मुझे बताया कर
—
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।
—
आरज़ू वस्ल की रखती है परेशाँ क्या क्या,
क्या बताऊँ कि मेरे दिल में हैं अरमाँ क्या क्या,ग़म
अज़ीज़ों का हसीनों की जुदाई देखी,
देखें दिखलाए अभी गर्दिश-ए-दौराँ क्या क्या।
Shayari Hindi
जिसको जिंदगी में पाया ही नहीं,
उसको खोना ही क्या,
और जो जिंदगी में था ही नहीं,
उसके लिए रोना ही क्या
—
कैसे रोने दे सकता हूं उस इंसान को
जिसे मैंने खुद रो रो कर माँगा हो
—
हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है,
आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं,
हवा टकरा रही है शमा से बार-बार,
और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है।
Shayari Hindi
मरने वाले तो एक दिन,
बिना बताये मर जायेंगे,
लेकिन रोज तो वो मरते हे,
जो खुद से ज्यादा किसी,
और से प्यार करते हे
—
तेरे होते हुए भी तो तन्हा थे हम
तेरे ना होने पर फिर रोना कैसा
—
भले ही राह चलतों का दामन थाम ले,
मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले,
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में,
ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले।
—
थोड़ा फर्क था,
हम दोनों की मोहब्बत में,
मुझको उससे थी,
और उसको मुझसे थी,
थोड़ी सी शिकायत
—
होठ चूमने वालो के चक्कर में
माथा चूमने वालों को खो मत देना
—
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है?
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है?
कितने खायें है धोखे इन राहों में!
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है?
Shayari Hindi
हो राधा कृष्णा,
जैसी जोड़ी,
जहाँ प्यार बहोत,
लेकिन उम्मीदें थोड़ी
—
भले कितने ही खफा होते हो तुम हमसे,
मगर पास होते हो तो सब अच्छा लगता है,
बाकी सारी कायनात लगती है झूठी सी,
बस एक आपका प्यार सच्चा लगता है।
—
किस्मत और लड़की धोखा भले ही देती हैं
लेकिन जब साथ देती हैं तो दुनियां बदल जाती हैं।
—
सब लोगो ने मुझे समझाया,
कि हर किसी का वक्त बदलता हे,
और वक्त ने समझाया की लोग भी बदलते हे
—
ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं,
तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं,
किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको,
सिर्फ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं
—
देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गंवा बैठे
हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे।
Shayari Hindi
किस बात पर तेरा मिजाज इतना बदल सा गया है,
क्या कोई खता हुई है हमसे,
या फिर तेरा किसी और पे दिल आ गया है
—
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते ,
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता
—
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता
—
दिल करता है
चुरालू तुझे तकदीर से
क्योंकि जी नहीं भरता
तेरी तस्वीर से
—
तूने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की थी,
मैंने मोहब्बत तुझसे भी ज्यादा की थी,
अब किसे कहोगे मोहब्बत की इन्तेहाँ,
हमने शुरुआत ही इन्तेहाँ से ज्यादा की थी
Shayari Hindi
हमेशा से तुमसे मोहबत है यूँ तो,
मग़र आज चाय पी तो पता चला
कि इश्क़ करने का ये सौदा भी बुरा नहीं।
—
तुम्हारे खयालों से फुरसत नहीं मिलती
एक पल के लिए हमें राहत नहीं मिलती
यु तो सब कुछ हमारे पास है
बस देखने के लिए आपकी सूरत नहीं मिलती
—
खाक उड़ती है रात भर मुझ में,
कौन फिरता है दर-बा-दर मुझ में,
मुझ को मुझ में जगह नहीं मिलती,
कोई मौजूद है इस कदर मुझ में।
—
कहते हैं कि हमसफ़र अच्छा हो,
तो सफ़र भी अच्छा होता है,
पर सफ़र तभी अच्छा होता है
जब हमसफ़र सच्चा होता है।
—
दिल की हसरत जुबान पे आने लगी
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी
ये इश्क की इंतेहा थी या दीवानगी
मेरी हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी
—
दिन रात हम वो हर काम लिख लेते हैं,
तेरी याद में गुजरी हर शाम लिख लेते हैं,
तुझे देखे बिना इक पल भी कटता नहीं,
अकेले में हथेली पे तेरा नाम लिख लेते हैं
—
ये होठ सिर्फ तुम्हारी बातें करते हैं,
ये आँखे सिर्फ़ तुम्हारे ख़्वाब देखती हैं,
ये कदम सिर्फ तुम्हारी ओर चलते हैं,
शायद दिल मे नहीं रूह में बस गए हो
—
चाहत की बात मत कर पगली
रात में कोई अगर
लालटेन भी लेकर दौड़ जाता था
तो टूटता तारा समझकर
तुम्हें मांग लिया करता था
—
तुम्हारे लफ़्ज़ नहीं तुम्हारा लहज़ा पढ़ती हूँ
कभी कभी तुमको तुमसे ज़्यादा पढ़ती हूँ
Shayari Hindi
यूँ तो सूरज को पहले भी देखा है हमने,
पर तुमसे ही रोशन ये जहां लगता है।
ख़्वाब तुम्हारे ही हैं दिल मे तो हम क्या करें,
तुमसे ज्यादा हसीं अब कोई कहाँ लगता है
—
ना चाँद चाहिए
ना फलक चाहिए
मुझे बस तेरी
एक झलक चाहिए
—
खुशियों की दामन में आँसू गिराकर तो देखिये,
ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखिये,
आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत,
किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये
—
तुम्हारे इश्क़ में भी अज़ीब मर्ज़ है,
तुम्हे याद करना अब अपना फर्ज़ है।
—
शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है,
बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है
—
मुझको फिर वोही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यों मैं करूँ,
जब मुझे तेरी बाँहों का सहारा मिल गया।
Shayari Hindi
हो इज़ाजत माँग लू तुम्हे अपनी दुआओं में,
सुना रहमतो का महीना चल रहा है।
—
अपने इश्क़ में कर दे मदहोश इस तरह,
कि होश भी आने से पहले इज़ाज़त माँगे
—
बहुत प्यारा है वो शख्स क्या कहूं यारों,
उसे देख लेता हूँ तो रूह खुश हो जाती है
—
ख़ुद से भी ख़ूबसूरत उसकी बातें लगती हैं,
क़यामत जब लगती है जब बालों को सवांरने लगती है।
—
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो
—
क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है
—
मांग सको तो मांग लो दुआओ में,
मेरे हाथों की लकीरें भी तुम्हारी।
—
यूँ सामने आकर आप बेठा न कीजिये,
ये सबर हर बार नहीं होता जनाब
Shayari Hindi
कुछ तो ख़ास है इस चेहरे में,
यूँ ही नहीं हर शख्स इसपे फ़िदा है
—
हर बात को पहेली बनाना भी ठीक नहीं है,
ज़रा खुलकर कहा करो दिल की बाते हमसे
—
उसे देखते ही ये चेहरा कुछ यूं खिल जाता है,
जैसे उसके होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है
—
मंजिल भी तुम हो तलास भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो जूनून भी तुम ही हो,
एहसास भी तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
—
हर रोज़ दिल इशारे करता है मुझसे,
गुफ़्तगू करने को कहता है तुझसे,
नाराज़गी तुम्हारी तुम्हारे साथ है,
बस इसी बात पर लड़ता है ख़ुद से
Shayari Hindi
लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे
नाम से कि,जिसने तुम्हे देखा भी नही
उसने भी तेरी तारीफ कर दी
—
होश नहीं रहता दुनियां का मुझे,
जब तुम मेरे आस पास रहते हो
—
चाय के शौकीन हो तुम मान लिया हमने,
मग़र दो घूँट मोहब्बत के भी पीकर तो देखो
—
किसी उदास मौसम में,
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना,
और हस्ती हुई कह दे,
पहचान लो तो हम तुम्हारे
ना पहचानो तो तुम हुमारे.
—
मौसम भी सुहाना है, शाम भी ख़ूबसूरत है,
बस तुम भी चले आओ शहर भी ख़ूबसूरत है।
दोस्तों हमें उम्मीद है आप सभी को आज ये शायरी हिंदी का आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और कुछ शायरिओं को आपने अपने दोस्तों के साथ भी शेयर किया होगा। दोस्तों आपका साथ हमें हमेशा मोटीवेट करता है जिसके कारण हम आपके लिए कुछ न कुछ नया लेकर आते ही रहते हैं। यदि आप भी शायरी लिखते हैं तो कुछ शायरी आप भी हमें कमेंट द्वारा हैं जिससे इस साइट पर आने वाले और भी लोग आपकी शायरियों का भी आनंद ले सकें।